Noida News : जेवर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुआ सांसद आपके द्वार कार्यक्रम
Noida News : जेवर विधानसभा में ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रमों के तहत ग्राम डेरीन गुजरान, ढाकवाला मुहफाड, ननुआ का राजपुर, अमरपुर दनकौर, ऊँची दनकौर, नवादा, इमलियाका, अटाई, कासना नगर में ग्रामवासियों से सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं। इस पर उपस्थित जनमानस ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
Noida News : उन्होंने कहा कि जेवर विधानसभा में नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट की नींव प्रधानमंत्री द्वारा रखी गई थी जब मैं नागरिक उड्डयन मंत्रालय में था, तभी यह कार्य संभव हो पाया और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। जल्द ही इसका शुभारंभ भी किया जायेगा। एयरपोर्ट के आने से क्षेत्र का विकास बहुत तेजी से बढ़ा है और युवाओं को रोजगार के भी नये अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, पंकज कौशिक, मण्डल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अखिलेश नागर,जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह, महामंत्री अमित नागर, संदीप जैन, अतुल मित्तल, पूर्ण पहलवान, मास्टर स्वराज सिंह, यशपाल सिंह, नवीन पंडित हरिओम पहलवान, सिंगा पंडित, बंटी, शिवम शर्मा, ओमकार भाटी, अखिलेश नागर, राहुल पंडित, मुनेन्द्र नागर, हरेन्द्र शर्मा, फिरे नागर, फतह नागर, बलबीर प्रधान, सेवानंद शर्मा, अतुल भाटी, सोनू बीडीसी, अजब सिंह मुखिया, अनिल तायल सहित अन्य उपस्थित रहे।