Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने नगदी, जेवरात और मोबाइल फोन आदि चोरी कर लिया।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को आसाराम पुत्र रामपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दीवानी न्यायालय सोसाइटी में विगत कई वर्षों से रह रहे हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने देर रात को उनके घर पर धावा बोला तथा उनके घर के पिछले दरवाजे से घर में प्रवेश किया। चोरों ने उनके घर में घुसकर सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखी हुई 8 हजार रुपए की नगदी तथा जेवरात और तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।