Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 14 दो पहिया वाहन चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16 स्थित एक न्यूज़ चैनल में काम करने वाले वीडियो एडिटर की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।
Noida News :
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद आसिफ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह न्यूज़ 24 में वीडियो एडिटर के रूप में कार्य करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने ऑफिस के बाहर खड़ी की थी। अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवेक कुमार शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 41 में खड़ी की थी। वह अपनी बाइक खड़ी करके पार्क में बैठकर कुछ देर बाद जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद उमर पुत्र मुस्तफा हुसैन ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 45 से उनकी बाइक चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि गौरव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 50 स्थित एक सैलून में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 6 गस्त को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सैलून के बाहर खड़ी की थी। वहां से चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ऋतुराज ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 59 स्थित कंपनी में काम करते हैं। वहां पर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तथा अपने ऑफिस में चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गोपेंद्र कुमार पुत्र रामाश्रय मूलनिवासी जनपद प्रतापगढ़ ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जेवर एयरपोर्ट पर ड्राइवर के रूप में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार अपनी बाइक जेवर एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ी की थी। वहां से चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना बिसरख में राहुल युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल गौर सिटी मॉल के पास से चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया की अभिषेक कुशवाहा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अल्फा' एक सेक्टर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। वह रास्ता भटक गए थे। वह अपनी बाइक खड़ा करके किसी से मोबाइल फोन पर बात करने लगे। इसी बीच चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि कि एक अन्य मामले में रोशन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है 25 जुलाई को वह अपनी मोटरसाइकिल से थाना बिता दो क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट मे काम करने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कर दी। जब वह काम करके निकले तो देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित जगत फार्म स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में जितेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गामा- दो स्थिति एक पीजी में रहते हैं। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपनी पीजी के नीचे खड़ी की थी। अगले दिन जब वह कॉलेज जाने लगे तो उन्होंने देखा की बाइक चोरों ने चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया की जितेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 62 से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार से सैनी ने बताया कि विवेक बैरागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 50 से चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 113 में मनोज नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सर्फाबाद गांव से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नॉलेज पार्क में शिवकुमार नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने तुगलपुर गांव के पास है उसकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।