Noida News : घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी

May 13, 2024 - 11:52
Noida News : घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी
symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि रोहित कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 53 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 9 मई की रात को उनके घर का ताला तोड़कर वहां रखा लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है। घटना के समय पीड़ित घर से बाहर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ऋषभ राज वर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 126 स्थित रायपुर कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने 9 मई की रात को उसके कमरे से उसका कीमती लैपटॉप, मोबाइल फोन और व नगदी चोरी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरी को अंजाम देकर जाते हुए दो लोग दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।