Noida News : उत्तर प्रदेश में 100 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय परिवर्तन दल: डीपी यादव
Noida News : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय परिवर्तन दल अगर किसी बड़ी पार्टी से समझौता नहीं हुआ तो 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। यह बात दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान देर रात को कहीं। उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने नोएडा- ग्रेटर नोएडा के किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि किसानों की जमीन यहां के विभिन्न प्राधिकरणों ने अधिग्रहित की, लेकिन किसानो की दशा अभी भी काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चों को शिक्षा, रोजगार मिले इसके लिए वह हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा शहर वैसे ऊपर से चाहे कितना भी चमकता हो, लेकिन यहां पर बहुत सारी समस्याएं हैं, उन्होंने कहा कि हम लोग सच्चाई और अच्छाई के लिए लड़ेंगे। लोगों को हक दिलाने के लिए हमेशा प्रयास करेंगे।

