Noida News : सड़क दुर्घटना में किसी भी नागरिक की मृत्यु, राष्ट्र की क्षति: डा. महेश शर्मा

Jul 26, 2025 - 18:41
Noida News  : सड़क दुर्घटना में किसी भी नागरिक की मृत्यु, राष्ट्र की क्षति: डा. महेश शर्मा
नोएडा में सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की हुई बैठक

Noida News:  सांसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सांसद डा. महेश शर्मा की अध्यक्षता में आज डीएम कैंप कार्यालय के सभागार में हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी, डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान डीएम ने वर्ष 2021 से 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट स्थलों पर किए गए सुधार कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह से चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर अवस्थापना सुधार कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया गया है।

उक्त जानकारी प्राप्त करने के बाद सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटना में किसी भी नागरिक की मृत्यु केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि राष्ट्र की क्षति होती है। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि यह केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का उपाय है।

सांसद ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएचआई) पर इमरजेंसी लेन बनाए जाने के निर्देश दिए, ताकि आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस या वीआईपी मूवमेंट को आवाजाही में किसी तरह की रुकावट न हो। इसके अलावा, उन्होंने चिन्हित स्थलों पर दिशा-निर्देश बोर्ड और साइनेज बोर्ड लगाए जाने पर भी बल दिया। जिससे वाहन चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 बैठक में डीएम ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में पैनल अस्पतालों में पीड़ितों को 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके संबंध में भी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए, ताकि दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सके।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय वाहन की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाए एवं जो संस्थान या वाहन स्वामी नियमों का उल्लंघन करते पाया जाए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बैठक के दौरान डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सियाराम वर्मा, सहायक संभाग परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉक्टर उदित नारायण पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।