Noida News : पार्किंग के विवाद में एक व्यक्ति के ऊपर कार चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने वाले दो गिरफ्तार
Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में 17 जून की रात को पार्किंग के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास करने के मामले में वांछित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Police Station Thana Sector 126 Noida News : सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 17 जून की रात्रि को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। इस घटना में आरोपी विपिन भाटी व मोनू भाटी द्वारा अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके बलविंदर सिंह पुत्र पूरन सिंह को टक्कर मारी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद मौके से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन भाटी व मोनू भाटी को सेक्टर 94 के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त ग्लैंजा कार भी पुलिस ने बरामद किया है। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

