Noida News : एयर कंडीशनर में हुए ब्लास्ट से घर में लगी भयंकर आग

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 36 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में बीती रात को एयर कंडीशन में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है।
Police Station Thana Sector 39 Noida News : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 36 के सी-2 /70 स्थित मकान में रहने वाले मनीष अरोड़ा ने पुलिस को सूचना दी की मंगलवार की देर रात 12:35 पर उनके घर में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज एयर कंडीशन में ब्लास्ट के चलते लगी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि हुई है। सीएफओ ने बताया कि घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी में घर में रखा काफी सामान जल गया है।