Noida News : वेतन-बोनस के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप, कंपनी मालिक पर मुकदमा

Jul 1, 2024 - 11:26
Jul 1, 2024 - 12:53
Noida News : वेतन-बोनस के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप, कंपनी मालिक पर मुकदमा
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-वन में चार लोगों ने बंद हो चुकी एक ही कंपनी के मालिक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर चार एफआइआर दर्ज कराई हैं। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी मालिक ने धोखाधड़ी करके कर्मचारियों का करोड़ों रुपया का वेतन, भत्ता, बोनस आदि हड़प लिया। इस उत्पीड़न के चलते दो कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली थी। इस कंपनी मालिक के खिलाफ जून के शुरुआत में भी चार एफआइआर दर्ज हो चुकी हैं।

Noida News : 

सेक्टर-8 जेजे कालोनी के रामध्यान, सेक्टर-5 के भिखर शाह, सेक्टर-41 बरौला के संदीप कुमार, आंबेडकर नगर के अजय कुमार ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कोतवाली फेज-वन क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करते थे। उस दौरान करीब 542 कर्मचारी नौकरी पर रखे गए थे। पीड़ितों के अनुसार कंपनी के मालिक पवन कुमार अग्रवाल ने धोखाधड़ी करके कंपनी बंद कर दी। कंपनी के कर्मचारियों के वेतन, भत्ता, बोनस, फंड आदि हड़प लिया। यह रकम करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि पवन कुमार के उत्पीड़न से दो कर्मचारी नरेश पांचाल और महेंद्र पाल सिंह ने आत्महत्या कर ली थी। कंपनी की ओर से केवल खर्चे के लिए थोड़ी रकम आग्रह करने पर दी जाती थी।

    आरोप है कि जब भी वेतन मांगा जाता था तो पवन कुमार अग्रवाल धमकी देते थे कि यदि कंपनी के बाहर किसी और को बताया या नौकरी छोड़कर गए तो अपने लोग भेजकर उठवा लेंगे। जान जाने के डर से चुपचाप काम करते रहे। वर्ष 2014 में कंपनी का नाम बदल दिया। वर्ष 2018 में पवन कुमार अग्रवाल ने अचानक बिना कोई सूचना दिए कंपनी बंद कर दी और सभी कर्मचारियों से सभी दस्तावेज हिसाब करने के बहाने जमा करा लिए, लेकिन हिसाब नहीं किया।

   बता दें कि जून के शुरुआत में गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी के हरी लाल, सेक्टर-9 स्थित जेजे कालोनी के वमिया बिरूआ पुन्न, गाजियाबाद इंदिरापुरम के ज्ञानचंद पुन्न और बादलपुर के कासिम ने भी कोर्ट के आदेश पर चार मुकदमे दर्ज कराए थे। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पवन कुमार अग्रवाल के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।