Noida News : पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली

Aug 23, 2024 - 23:44
Noida News : पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली

Noida News : थाना सेक्टर 142 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार तथा लूटी गई नगदी, सामान और अवैध हथियार बरामद किया है।

Noida News

 अपर पुलिस उपायुक्त ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर 142 पुलिस शुक्रवार की रात को चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों दीपक कुमार तथा कनोज उर्फ शाका को लगी है। इनके तीन साथी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके सचिन तथा अजीत को गिरफ्तार कर लिया है। इनका एक साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि 11 अगस्त को इन्होंने ग्राम मोहियापुर में रहने वाले एक किसान उमेश लोहिया के घर पर धावा बोलकर वहां से लाखों रुपए की नगदी और अन्य सामान लूट लिया था। उन्होंने बताया कि इनके पास से लूटी गई रकम में से एक लाख 12 हजार 600 नगद, पीड़ित का आधार कार्ड, पैन कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, तीन तमंचे, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट की कई बारदातें करनी स्वीकार की है।