Noida News : भूखंडों के आवंटन के लिए साक्षात्कार नीति को मंजूरी मिलने की संभावना, सीएम तीनों प्राधिकरण के सीईओ से करेंगे बातचीत

Aug 23, 2024 - 23:36
Noida News : भूखंडों के आवंटन के लिए साक्षात्कार नीति को मंजूरी मिलने की संभावना, सीएम तीनों प्राधिकरण के सीईओ से करेंगे बातचीत
Noida News : गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए साक्षात्कार नीति को शासन से हरी झंडी मिल सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में औद्योगिक भूखंड आवंटन, स्पोर्ट्स सिटी परियोजना सहित 11 विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होगी। एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए साक्षात्कार के माध्यम से आवंटन करने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, शासन की मंजूरी न मिलने के कारण इसमें दिक्कत आ रही है। यमुना प्राधिकरण ने जनवरी में मिक्स लैंड और डाटा पार्क श्रेणी के लिए प्लाट की योजना निकाली थी, लेकिन औद्योगिक विकास मंत्री के पत्र के बाद आवंटन रोक दिया गया था।
अधिकारी के मुताबिक जनवरी 2024 में यीडा ने मिक्स लैडं और डाटा पार्क श्रेणी के लिए भूखंडों की योजना शुरू की थी। इसमें 10-10 एकड़ के पांच भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से होना था। 5 फरवरी 2024 को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का पत्र आने के बाद आवंटन की प्रक्रिया रुक गई। इस पत्र में मंत्री ने साक्षात्कार नीति से आवंटन के स्थान पर ई नीलामी के जरिए आवंटन के निर्देश दिए थे। ई- नीलामी की शर्तों को पूरा करने के लिए कंपनियां आगे नहीं आईं। इसके बाद यह योजना ठहर गई। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह का कहना है कि औद्योगिक भूखंडों की बोली बहुत ज्यादा ऊंची हो तो अच्छी कंपनियां, स्कूल , संस्थान आगे नहीं आते हैं।