Noida News : नोएडा में शनिवार से शुरू होगा वर्ल्ड रोबोटिक गेम्स टेक्नीशियन कप

Aug 23, 2024 - 23:30
Noida News : नोएडा में शनिवार से शुरू होगा वर्ल्ड रोबोटिक गेम्स टेक्नीशियन कप
Noida News : नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड रोबोटिक गेम्स टेक्नोशियन कप का आगाज शनिवार सुबह से  होगा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजराज सिंह शेखावत सुबह 11 बजे इसका शुभारंभ करेंगे। इसके बाद कई कैटेगरी में रोबोटिक गेम्स शुरू होंगे। रोबोट शॉकर के अलावा मेज सोलवर, ड्रोन रेस, वाटर रॉकेट, रोबो हॉकी जैसे खेलों में हाथ आजमाते हुए रोबोट नजर आएंगे। इसके लिए नोएडा इंडोर स्टेडियम में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नोएडा इंडोर स्टेडियम वर्ल्ड रोबोटिक गेम्स की मेजबानी दूसरी बार करने जा रहा है। 24 से 27 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस गेम्स में 42 से अधिक देशों के 2500 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
 इस खेल के आयोजन मंडल के पदाधिकारी राज शर्मा ने बताया कि इस बार का रोबोटिक गेम्स इवेंट काफी हैरतअंगेज होने वाला है। यहां रोबोट हॉकी खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा रोबोट कार रेसिंग व रोबो शॉकर गेम भी खेलते हुए नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि रोबोटिक गेम्स में तरह-तरह के इनोवेशन को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए अलग से एक प्रदर्शनी गैलरी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 113 देशों के इनोवेटिव आइडिया वाले विद्यार्थियों के प्रोजक्ट को यहां प्रदर्शित किया जा रहा है। जिसमें करीब 12 हजार से अधिक खिलाड़ी और इनोवेशन के क्षेत्र में किस्मत आजमाने वाले विद्यार्थी भी शामिल होंगे। वेन्यू मैनेजर अमित सिंह का कहना है कि इंडोर स्टेडियम आयोजकों को सुपुर्द कर दिया गया है। यहां रोबोटिक गेम्स में रोबोटिक इस्तेमाल से युवा रूबरू होंगे।