Noida News : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

Aug 24, 2024 - 00:02
Noida News : क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

Noida News : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक्सिस बैंक के कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर उससे लाखों रुपए ठगी करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार किया है।

Noida News

 साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि 23 जनवरी वर्ष 2024 को एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक्सिस बैंक का कर्मचारी बनकर उसके क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनसे बैक की गोपनीय जानकारी हासिल करके 7 लाख 60 हजार 205 रूपए की धोखाधड़ी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले राहत चौधरी पुत्र हर्षद चौधरी निवासी शकरपुर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह जस्ट डाॅयल पर कॉल करके डीएसए से क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा ले लेता है। फिर उनको फोन करके उनकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने जैसे लुभावने ऑफर देकर उनसे ओटीपी आदि प्राप्त करके, उनके क्रेडिट कार्ड के पैसे को ब्लू स्टोन वॉलेट में ऐड करके ज्वेलरी आदि खरीद लेता है। उसके बाद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन के सिम कार्ड को नष्ट कर फेंक देता है।