Noida News : प्राधिकरण ने दो गांवों से 4 करोड़ की भूमि से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट

Dec 12, 2024 - 20:49
Dec 13, 2024 - 09:26
Noida News : प्राधिकरण ने दो गांवों से 4 करोड़ की भूमि से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओ टीम ने दो ग्राम के अधिसूचित क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 करोड़ की भूमि को भू-माफिया के चंगुल से बचा लिया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव एवं मारपीट करने का मामला भी सामने आया। प्राधिकरण के आला-अफसरों द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

उक्त निर्देशों के क्रम में नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ आज प्राधिकरण के भूलेख विभाग, वर्क सर्किल एवं फील्ड स्टाफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वर्क सर्किल-9 के कार्यक्षेत्र में अधिसूचित व अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ कार्यवाही की।

वर्क सर्किल-9 के अन्तर्गत ग्राम मोहियापुर में एक खसरा की अधिसूचित भूमि के लगभग 2 हजार वर्गमीटर पर हो रहे अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 की टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से हटवाया गया। यहां पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से भूमि की चारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा था। कब्जा मुक्त कराये गये भूमि की लागत लगभग 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।  


इसके अतिरिक्त वर्क सर्किल-10 के अन्तर्गत ग्राम बदौली के एक खसरा पर लगभग 8700 वर्गमीटर भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण उन्मूलन की कार्यवाही की गई। यहां पर भू-माफियाओं द्वारा नोएडा प्राधिकरण की अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसको पूर्व में प्राधिकरण के पुलिस बल व वर्क सर्किल के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ध्वस्त किया गया था, परन्तु अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा पुनः उक्त खसरे पर चारदिवारी निर्माण कार्य आरम्भ किया गया।

जिस पर बीती 26 नवंबर को प्राधिकरण पुलिस बल व वर्क सर्किल स्टाफ द्वारा उक्त निर्माण को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान सुरेन्द्र प्रधान, सुधीर चौहान, कन्हैया जाटव, आशीष चौहान, अशोक चौहान व अन्य 20-25 व्यक्तियों द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही बाधित की गई थी। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा आज पुनः उक्त अतिक्रमण ध्वस्तीकरण का प्रयास किया गया, जिसको सुरेन्द्र प्रधान, सुधीर चौहान, कन्हैया जाटव, आशीष चौहान, अशोक चौहान आदि व्यक्तियों एवं उनके समर्थकों द्वारा कार्यवाही का विरोध किया गया।

इस संबंध में संबंधित अवर अभियन्ता (सिविल) द्वारा डायल-112 पर उक्त घटना की शिकायत दर्ज करायी गई तथा संबंधित थाना नाॅलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा में उक्त घटना के लिए उत्तरदायी व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर. दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी गई है।