Noida News : प्रभारी मंत्री और डीएम ने खाकर परखी मिड- डे- मील भोजन की गुणवत्ता
Noida News : जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आज सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) एवं सेक्टर-37 स्थित कम्पोजिट विद्यालय छलैरा में स्थापित इनोवेशन हब एवं डिजीटलशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने गौशाला जलपुरा का भी निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में जनपदों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों में पहुंचकर मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। जिससे सभी को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
जिला अस्पताल का निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने कम्पोजिट विद्यालय छलैरा में स्थापित इनोवेशन हब एवं डिजीटल शाला का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्मार्ट क्लास में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से आधुनिक शिक्षा के संबंध वार्ता की। यहां पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे मिड डे मील भोजन को खाकर उसकी गुणवत्त को परखा गया, जोकि मानकों के अनुरूप सही पाई गयी।
कम्पोजिट विद्यालय छलेरा का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आंगनबाडी केन्द्र हाजीपुर का निरीक्षण करते हुये यहां उपस्थित बच्चों से वार्ता की और मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, जोकि संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर मंत्री ने आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों गौरव व जोया का जन्मदिवस मनाया एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी करायी। इसके बाद मंत्री ने गौशाला जलपुरा का भी निरीक्षण किया गया। गौशाला में उन्होंने गौवंश को दुलारा और अपने हाथों से गुड़ खिलाया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ लक्ष्मी, उप जिला अधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ अजय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।