Noida News : पुलिसकर्मियों के लिए 80 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 200 आवास

Jan 24, 2025 - 10:15
Noida News : पुलिसकर्मियों के लिए 80 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 200 आवास
Laxmi Singh Police Commissioner
Noida News : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस आधुनिकीकरण व पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही गौतमबुद्ध नगर रिजर्व पुलिस लाईन में 80 करोड़ रुपये की लागत से पुलिसकर्मियों के लिए 200 आवास बनाए जाएंगे।
Noida News :
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं व सरकारी आवास दिए जाने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाईन में टाईप-ए के 30 एवं टाईप-बी के 170 आवासों(कुल 200 आवासों) की ले-आउट प्लान को अंतिम रूप दिया गया है। यह आवास पीडब्ल्यूडी मेरठ खंड के सहयोग से बनाए जाएंगे। जिनकी प्रारंभिक अनुमानित कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है। इन सभी आवासों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से समय-समय पर समन्वय गोष्ठी आयोजित कर इन आवासों को अतिशीघ्र तैयार कराया जाए तथा इनकी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला होने के चलते कमिश्नरेट में लगातार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ रही है। रिजर्व पुलिस लाइन में रुकने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आवासों की लंबे समय से कमी चल रही है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 200 आवासों के ले-आउट प्लान के अंतिम रूप दिया गया है।