Noida News : पंजाबी विकास मंच ने नोएडा में मनाई निर्जला एकादशी व गुरू अर्जुन देव का शहीदी दिवस

Jun 13, 2024 - 20:04
Noida News : पंजाबी विकास मंच ने नोएडा में मनाई निर्जला एकादशी व गुरू अर्जुन देव का शहीदी दिवस

Noida News : नोएडा में पंजाबी विकास मंच द्वारा निर्जला एकादशी व गुरू अर्जुन देव का शहीदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेक्टर-55 की बाहरी मेन रोड पर, सेक्टर 22 नोएडा के सामने ठंडे शरबत की छबील का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को तौलिये भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंजाबी विकास मंच के चेयरमैन दीपक विग ने बताया कि गुरूवार को निर्जला एकादशी और गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-55 की बाहरी मेन रोड पर, सेक्टर-22 नोएडा के सामने पंजाबी विकास मंच द्वारा ठंडे शरबत की छबील का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को तौलिये भी वितरित किये गये। यह विशाल कार्यक्रम इकोफ्रैंडली था। कागज के गिलासों का उपयोग किया गया। डस्टबिन की व्यवस्था थी।  


चेयरमैन दीपक विग ने बताया कि  हिंदू धर्म में 24 एकादशियों का बहुत महत्व है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं। इसकी कथा में हिंदू धर्म की बहुत बड़ी विशेषता है कि वह सबको धारण ही नहीं करता है, सबके योग्य नियमों की लचीली व्यवस्था भी करता है। महर्षि वेदव्यास ने पाडंवों को एकादशी व्रत का संकल्प कराया तो भीम ने कहा कि पितामह इसमें प्रति पक्ष एक दिन के उपवास की बात कही है। पर मैं तो एक समय भी भोजन के बगैर नहीं रह सकता। मेरे पेट में ’वृक’ नाम की जो अग्नि है उसे शांत रखने के लिए मुझे कई लोगों के बराबर और कई बार भोजन करना पड़ता है। क्या अपनी उस भूख के कारण मैं एकादशी जैसे पुण्य व्रत से वंचित रह जाऊंगा?’’ यह सुनते ही महर्षि ने भीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा,’’आप ज्येष्ठ मास की निर्जला नाम की एकादशी का व्रत करो। तुम्हें वर्ष भर की एकादशियों का फल मिलेगा।’’ इस एकादशी पर ठंडे र्शबत की जगह जगह छबीलें लगाई जातीं हैं। जिसे पीकर भीषण गर्मी में राहगीरों को बड़ी राहत मिलती है। स्वयं निर्जल रह कर जरुरतमंद या ब्राह्मणों को दान दिया जाता है।


   उन्होंने बताया कि सिख समुदाय में गुरु परंपरा के पाँचवें गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस उनकी शहादत को याद करने के लिए मनाते हैं। गुरु अर्जुन देव जी सिख धर्म के पहले शहीद हैं। उन्होंने धर्म के लिए अपनी शहादत दी। इनके शहीदी दिवस पर जगह जगह ठंडे र्शबत की छबीलें लगाई जाती हैं। गुरु जी ने सिखों को अपनी कमाई का दसवां हिस्सा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया। 


  कार्यक्रम के दौरान पंजाबी विकास मंच के दीपक विग, जेएम सेठ, ओपी गोयल, जीके बंसल, हरीश सभरवाल, संजीव पुरी ने रिबन काट कर छबील का शुभारंभ किया। इस विनोद ग्रोवर, संजीव बांदा, सुनील वाधवा, एसपी कालरा, अमरदीप शाह, प्रदीप वोहरा, सुनील वर्मा, हरीश सबरवाल, वंदना बसंल, अलका सूद, नीता भाटिया, निर्मल हांडा, मंजु सेठ, नीलम भागी, अंजना भागी, प्रभा जयरथ, सवकेश गुप्ता, ऋतु दुग्गल, मंजू शर्मा, पारुल सेठ, गौरव जग्गी यशपाल भनोट, एसएस सचदेवा, संजय खत्री, सुषमा नेब, अजय साहनी अमरजीत कौर, अजय अग्रवाल, सविता अरोरा सहित पंजाबी विकास मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहें।