Noida News : एमिटी के संस्थापक ने अमिताशा के वार्षिकोत्सव में छात्राओं के लिए की बड़ी घोषणा
Noida News : वंचित वर्ग की बालिकाओं के उत्थान के लिए अमिताशा विद्यालय श्रृखंला का संचालन करने वाली अमिताशा फांउडेशन के 24 वें वार्षिकोत्सव समारोह ‘सपनों की उड़ान’ का आयोजन शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में किया गया। समारोह का शुभारंभ भसीन एंड कंपनी के एमडी डा ललित भसीन, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक डा अशोक कुमार चौहान, भारत में स्लोवेनिया की राजदूत मजेता वोडेब घोष, एमिटी विद्यालय समूह और अमिताशा की चेयरपरसन डा. अमिता चौहान द्वारा किया गया।
बता दें कि अमिताशा फांउडेशन के तत्वावधान में यह पहल हजारों बालिकाओं को शिक्षा का अमूल्य उपकरण प्रदान करने उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर अमिताशा की छात्राओं ने देश हित में विभिन्न महिलाओं के द्वारा किये गये कार्यो को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
समारोह डा. अशोक कुमार चौहान ने कहा कि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से हमारी अमिताशा की छात्राओं सहित हम सभी को और बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। हम अमिताशा की छात्राओं का शिक्षा के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के अवसर प्रदान करते है जिससे वे अपनी रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि अमिताशा की जो भी छात्राएं सैन्य सेवाओं की प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयारी करना चाहेगी उसे हर सहायता प्रदान की जायेगी।
डा ललित भसीन ने कहा कि महिलाओं या बालिकाओं की जिम्मेदारी हमसे अधिक होती है। वे व्यवसायिक जीवन में साथ-साथ घर में निजी जीवन के संतुलन को बनाती है और दोनों क्षेत्रों में पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन करती है। महिलाएं देश के विकास में अहम भागीदारी निभा रही है और उन्हें किसी भी आरक्षण की आवश्यकता नहीं है वे हमसे कही अधिक क्षमतावान एवं प्रतिभावान है जो हर क्षेत्र में वे साबित कर रही है।
डा अमिता चौहान ने कहा कि हमारा उददेश्य अमिताशा के माध्यम से छात्राओं को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, यह शिक्षा छात्राओं की समाजिक और व्यक्तिगत विकास की आधारशिला है। अमिताशा के माध्यम से हमने प्रत्येक बालिका को शिक्षा प्रदान करने की परिकल्पना की जिससे परिवार और पूरा देश शिक्षित होगा।
इस अवसर पर अकादमिक उत्कृष्टता हासिल करने वाली विभिन्न छात्राओं सहित बेहतरीन कार्य करने वाली शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। अमिताशा की पूर्व छात्राएं दीक्षा गुप्ता और अकांक्षा कुमारी को मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फाउडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान और अजय चौहान, एमिटी हयूमिनिटी फांउडेशन की चेयरपरसन पूजा चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आटर्स और एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की चेयरपरसन दिव्या चौहान, एमिऑन की चेयरपरसन सपना चौहान, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन अजित चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल चौहान, महताब चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।