Noida News : गाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 मे स्थिति एक कार गैराज में दे रात को अज्ञात कारण से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं है।
CFO Noida : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जे- 14 सेक्टर 63 में विपुल मोटर्स के नाम से मोटर गैराज है। यहां पर मारुति कंपनी की गाड़ियां और सर्विस और रिपेयर होती हैं। उन्होंने बताया कि रात डेढ बजे के करीब गैराज में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। वहां खड़ी आठ कारें पूरी तरह से जल गई। जबकि वहां रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जल गया।
CFO Noida : सीएफओ ने बताया कि आग पूरे परिसर में फैल गई थी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि गैराज में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दमकल पुलिस को बताया है कि गैराज में खड़ी एक कार में अचानक आग लगी और उसी की वजह से आग चारो तरफ फैल गई। उन्होंने बताया कि आग के कारण और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।