Noida News : सैमसंग कंपनी में संविदा पर काम करने वाले तीन लोगों ने लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन किया चोरी

Sep 3, 2025 - 13:28
Noida News : सैमसंग कंपनी में संविदा पर काम करने वाले तीन लोगों ने लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन किया चोरी
सैमसंग कंपनी में संविदा पर काम करने वाले तीन लोगों ने लाखों रुपए कीमत के मोबाइल फोन किया चोरी

Noida News : थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सैमसंग कंपनी में संविदा पर काम करने वाले तीन लोगों ने वहां से लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया की बीती रात को राजीव प्रभाकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी  मोबाइल फोन बनाने वाली सैमसंग कंपनी में सिक्योरिटी प्रोवाइड कराती है। पीड़ित के अनुसार सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 81 के प्रतिष्ठान से काफी संख्या में मोबाइल फोन चोरी हो गए। कंपनी द्वारा उन्हें सूचित किया गया। जब उन लोगों ने जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि हाउसकीपिंग के काम करने वाले तीन लड़के अजय कुमार, ध्रुव सिंह और बबलू ने कंपनी से लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।