Greater Noida News : पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के विप्रो गोल चक्कर के पास एक 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ की डाल से फंदे से लटका हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि विप्रो गोल चक्कर के पास एक युवक ने पेड़ की डाल से अपने शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम सुमित पुत्र कमलेश पासी उम्र 20 वर्ष है।
वह जनपद सीतापुर का रहने वाला है, तथा वर्तमान समय में सूरजपुर के बिरौडी गांव में रह रहा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह काफी दिनों से परेशान था। वह घर से बिना बताए कहीं चला गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।