Greater Noida News : यमुना सिटी में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का सपना हकीकत बनने को तैयार, बोनी कपूर ने की बैठक
Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र (यमुना सिटी) में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का सपना जल्द हकीकत बनने जा रहा है। मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने घोषणा की है कि 30 जून से पहले भूमि पूजन किया जाएगा, ताकि प्रोजेक्ट पर तय समयसीमा के भीतर काम शुरू हो सके।
यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है, जिसका मकसद राज्य को फिल्म निर्माण, मीडिया, मनोरंजन और पर्यटन का बड़ा केंद्र बनाना है।
यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में 1,000 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट का पहला चरण 230 एकड़ में होगा, जिसमें 1,510 करोड़ रुपए का निवेश आठ साल में किया जाएगा। पहले 155 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म संस्थान जैसे मुख्य ढांचे तैयार होंगे।
इसके अलावा, 75 एकड़ में रिटेल, ऑफिस और मनोरंजन कॉम्प्लेक्स वाला व्यवसायिक केंद्र बनाया जाएगा, लेकिन इसकी शुरुआत तभी होगी जब फिल्म से जुड़ा ढांचा पूरा हो जाएगा।
बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की सर्वोच्च बोली लगाकर यह प्रोजेक्ट हासिल किया। 2024 में प्रोजेक्ट का अवार्ड पत्र मिला और 30 जनवरी, 2025 को मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई।
यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य पूरी तरह समझौते के अनुसार ही होगा, कोई बदलाव बिना मंजूरी के स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पार्किंग, लैंडस्केपिंग और बागवानी जैसी मंजूरियों के लिए अलग से एनओसी लेनी होगी।10,000 सीटों वाला भव्य कन्वेंशन सेंटर, जहां बड़े फिल्म समारोह और कार्यक्रम होंगे।
भारतीय सिनेमा पर आधारित म्यूजियम।खास फिल्म फेस्टिवल क्षेत्र, जिसमें गेस्ट हाउस और ऑडिटोरियम होंगे। कलाकारों के लिए अलग से आवास व्यवस्था।भारत की अलग-अलग वास्तुकला शैलियों वाले छोटे स्टूडियो यूनिट, जो शूटिंग या ठहरने के लिए किराए पर लिए जा सकेंगे।
बड़े साउंड स्टेज और अंडरवाटर शूटिंग स्टूडियो।यह प्रोजेक्ट करीब 5 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर पैदा करेगा और यूपी की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा। यीडा ने कंपनी को चेतावनी दी है कि अगर 27 जून, 2024 के समझौते के एक साल के भीतर निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो हर दिन 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा।
फिल्म प्रेमियों और युवाओं के लिए यह प्रोजेक्ट सिर्फ रोजगार का जरिया नहीं, बल्कि सपनों को पंख देने वाला प्लेटफॉर्म साबित होगा।

