Noida News : रोडरेज में लोनी नगर पालिका के सभासद को कैंटर चालक ने जमकर पीटा

Noida News : जनपद गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका परिषद के एक पार्षद के साथ रोडरेज में सेक्टर 18 के पास जमकर मारपीट हुई। इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Thana Sector - 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बीती रात को आदर्श कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम साले नगर थाना अंकुर विहार लोनी गाजियाबाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर -1 से पार्षद हैं। पीड़ित के अनुसार 27 मई को वह 11:30 बजे की रात के समय सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में आए थे। यहां पर एक डीसीएम ट्रक चालक जितेंद्र ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दिया। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो कैंटर चालक ने लोहे की राड से उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस घटना में उनके सिर और हाथ पर गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।