Noida News : ऑटो और स्कूटी में टक्कर, विरोध करने पर चालक ने स्कूटी सवार को पीटा

May 28, 2025 - 12:33
Noida News : ऑटो और स्कूटी में टक्कर, विरोध करने पर चालक ने स्कूटी सवार को पीटा
Google Image
Noida News : ऑटो और स्कूटी में टक्कर, विरोध करने पर चालक ने स्कूटी सवार को पीटा

Noida News : थाना सेक्टर 24 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक ऑटो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो ऑटो चालक ने उनके ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया।

Thana Sector - 24 Noida News : थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि दीपक पुत्र सतीश चंद्र ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चौड़ा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 26 मई को रात 10 बजे के करीब वह होटल पर खाना खाने के लिए निकले थे। वह अपनी स्कूटी से गांधी स्मारक स्कूल के पास पहुंचे। वहां पर एक ऑटो चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो ऑटो चालक ने लोहे की राड से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में उन्हें गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देकर ऑटो चालक वहां से भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।