Greater Noida News : हाईवे से गिरकर अनियंत्रित कार पलटी, डॉक्टर की मौत
Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव धूम मानिकपुर के पास आज सुबह को एक ग्रैंड विटारा कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई। इस घटना में कार सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि डॉक्टर अमित कुमार पुत्र भगवत प्रसाद उम्र 42 वर्ष निवासी नई दिल्ली करावल नागर आज सुबह करीब 8:00 बजे अपनी ग्रैंड विटारा कार में सवार होकर नेशनल हाईवे -91 के रास्ते खुर्जा स्थित पीएलआरडी अस्पताल में काम करने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार अनियंत्रित होकर धूम मानिकपुर गांव के पास हाईवे से नीचे उतर गई, तथा कार पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

