Greater Noida News : नाबालिक छात्रा की सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर मार्फड वीडियो और फोटो डालने का आरोप

Aug 28, 2025 - 13:38
Greater Noida News : नाबालिक छात्रा की सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर मार्फड वीडियो और फोटो डालने का आरोप
नाबालिक छात्रा की सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर मार्फड वीडियो और फोटो डालने का आरोप

Noida News : थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी की अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल बनाया तथा उसे पर मार्फड फोटो और वीडियो अपलोड करके उसे बदनाम कर रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी जो की एक स्कूल में पढ़ती है, उसकी सोशल मीडिया पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अकाउंट बनाया  तथा बिना उसकी जानकारी और सहमति के उसकी मार्फड और अश्लील वीडियो तथा तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इस घटना से उनकी बेटी और उनके परिवार के लोग मानसिक तनाव में है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।