Noida News : लुटे हुए मोबाइल फोन से बदमाश भेज रहे हैं संदेश, खाते में मंगवा रहे हैं रकम

Noida News : पैदल जा रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। लूटे हुए मोबाइल फोन से प्राप्त डेटा के आधार पर बदमाश उनके नाते- रिश्तेदारों को उनके नंबर से व्हाट्सएप करके, उनके नाम पर अपने खाते मे पैसा मंगवा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 63 Noida News : थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को इमामुद्दीन अहमद पुत्र कमरुद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 63 के बी- ब्लॉक में पैदल जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार लूट करने के बाद बदमाश उनके मोबाइल फोन को का प्रयोग कर रहे हैं, तथा व्हाट्सएप से उनके जानकारी को मैसेज भेजकर पैसे मंगवा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनके कई परिचितों से अपने खाते में पैसे मंगवा लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने महर्षि आश्रम के पास से उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक ,मोबाइल फोन और नगदी आदि लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।