Noida News : हेल्पडेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ एडीसीपी ने की मीटिंग

Noida News : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बुधवार को नोएडा जोन के सभी थानों पर नियुक्त साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई हेल्प डेस्क के प्रभारियों के साथ मीटिंग की।
Noida News :
इस दौरान एडीसीपी ने साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क व जनसुनवाई हेल्प डेस्क से संबंधित सभी अभिलेखों की जांच करते हुए संबंधित को निर्देश दिया। एडीसीपी ने पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायत को अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने और उनको त्वरित सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने अभिलेखो को पूर्ण, स्वच्छ व व्यवस्थित रखने एवं संबंधित एसीपी व थाना प्रभारी से समय-समय पर अभिलेखो को चेक कराने का दिशा-निर्देश दिया।