Noida News : यमुना नदी पर बनेगा एफएनजी का पुल, फरीदाबाद और गौतम बुद्ध नगर के बीच की राह होगी आसान

Nov 11, 2024 - 10:02
Noida News : यमुना नदी पर बनेगा एफएनजी का पुल, फरीदाबाद और गौतम बुद्ध नगर के बीच की राह होगी आसान
Google Image
Noida News : फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेस-वे के लिए यमुना पर बनने वाले पुल की परियोजना का प्रारूप तैयार हो गया है। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत के आकलन के साथ डीपीआर बनी है। पुल का निर्माण हरियाणा पीडब्ल्यूडी करवाएगा।
Noida News :
निर्माण लागत का 50 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण देगा। प्राधिकरण ने एस्टीमेट का परीक्षण आईआईटी से करवाने के लिए कहा है। इसके बाद टेंडर जारी होगा। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र में आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय ने परियोजना की रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण से मंगवाई है। आगे केंद्र में होने वाली अहम बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद की कनेक्टिविटी और ट्रैफिक जाम की मौजूदा समस्या के साथ रखा जाना है। एक्सप्रेस-वे बन जाने से गाजियाबाद से फरीदाबाद के बीच नोएडा होते हुए सफर 25-30 मिनट का हो जाएगा। ग्रेनो वेस्ट और फरीदाबाद की भी कोई खास दूरी नहीं बचेगी।
नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यमुना पर पुल सेक्टर-168 मंगरौली के सामने बनाया जाएगा। मूल परियोजना में पुल के बाद हरियाणा में करीब 54 किलोमीटर की सड़क बनाई जानी थी। अब पीडब्ल्यूडी ने नोएडा प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में जानकारी दी है कि सड़क बनाकर सेक्टर-88 की मौजूदा सड़क से ही मिला दिया जाएगा। फिर यहां से आगे की कनेक्टिविटी के लिए चौड़ी सड़कें बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण ने पुल से लेकर नेशनल हाईवे-24 तक की रिपोर्ट तैयार करवाई है। इस बीच करीब 23 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे बनना है। रिपोर्ट में मौके पर हो चुके काम और जो काम नहीं हो पाए हैं उनको वर्क सर्कल क्षेत्र के हिसाब से रिपोर्ट में शामिल किया गया है।