Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इन बदमाशों एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
Noida News :
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 39 पुलिस एमिटी स्कूल के गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर सेक्टर 98 की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्यवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विजय पुत्र धर्मवीर निवासी जनपद फरीदाबाद उम्र 25 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी नौशाद पुत्र युसूफ मलिक निवासी मोरना सेक्टर 35 मौके से भाग गया था। उन्होंने बताया कि कांबिंग के दौरान पुलिस ने से पकड़ लिया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 8 मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल जो की चोरी की है उसे बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।