Greater Noida News : साइबर अपराधियों ने एक महिला को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज सोसायटी निवासी पल्लवी जग्गी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते अगस्त माह मे उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि अगर वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करती है तो उन्हे मोटा मुनाफा होगा। पीड़िता को आरोपियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा तथा उन्हें शेयर माटी मार्केट में निवेश कर मोटी रकम कमाने की ट्रेनिंग दी गई। शुरुआत मे महिला ने कुछ रकम लगाया। उसे मोटा मुनाफा हुआ। धीरे-धीरे करके साइबर अपराधियों ने उससे अपने खाते में 15,42,863 रूपए निवेश करवा लिया। महिला द्वारा डाउनलोड किए गए एप में महिला को रकम मुनाफे सहित बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी। जब महिला को पैसे की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने अपनी रकम निकालनी चाही। अपराधियो ने उनसे कहा कि और पैसे जमा करो तब तुम्हारी रकम निकलेगी। महिला को जब ठगी का की आशंका हुई तो उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराई है।