Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि मोहित कुमार पुत्र विनोद मूल निवासी जनपद फिरोजाबाद जो कि थाना बीटा दो क्षेत्र में रहते थे, उनकी उम्र 19 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्होंने अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक उदयवीर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noidia News :
वहीं थाना फेस- 3 क्षेत्र में रहने वाले सोनू कुमार उम्र 22 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना बादलपुर क्षेत्र में रहने वाले राहुल पुत्र अमर सिंह उम्र 43 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले राहुल चौहान 21 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।