Greater Noida News : बिजली की तार काटने से मना करने पर आधा दर्जन लोगों ने दो महिलाओं के साथ की मारपीट

Jun 4, 2024 - 10:59
Greater Noida News : बिजली की तार काटने से मना करने पर आधा दर्जन लोगों ने दो महिलाओं के साथ की मारपीट
symbolic Image
Greater Noida news : थाना ईकोटेक -3 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने बिजली की खंभे से उसकी तार काट दी। जब उसने और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने विरोध किया तो उसने अपने साथियों को बुला लिया तथा उनके साथ मिलकर महिला उसकी सहेली और महिला के पति के साथ मारपीट की। इस घटना में तीनों को गंभीर चोट आई है। महिला का आरोप है कि झगड़े के दौरान उसकी सोने की चैन भी गिर गई है।
Greater Noida news :
 थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि श्रीमती अमिता देवी पत्नी प्रताप मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुलेसरा  के श्रीराम कॉलोनी में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार 2 जून को गौरव पुत्र रामेश्वर ने उसके घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से  उसके घर में आने वाले बिजली के तार के कनेक्शन को काट दिया। जब उसने तथा उसकी सहेली मीणा ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी गौरव ने फोन करके अपने साथियों सुदर्शन, ललित ,नकुल, गिरीश, दुष्यंत ठाकुर, मनजीत तथा धनराज आदि को बुला लिया। इन लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर महिलाओं के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।शोर सुनकर अमृता देवी के पति प्रताप मिश्र भी वहां पर आ गए। आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि इस घटना में उसके पति, उसकी सहेली तथा उसको गंभीर चोट आई है। मारपीट के दौरान उसके गले से सोने की चैन भी गिर गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।