Greater Noida news : पड़ोसी के उत्पीड़न के चलते महिला ने की आत्महत्या

Jun 4, 2024 - 10:23
Greater Noida news : पड़ोसी के उत्पीड़न के चलते महिला ने की आत्महत्या
symbolic Image
Greater Noida News : थाना ईकोटेक तीन में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी के मायके के रहने वाले एक व्यक्ति के उत्पीड़न के चलते हैं उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
 थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी लोटस विला सेक्टर -1 ग्रेटर नोएडा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 27 मई को उनके पड़ोसी आशीष द्वारा फोन करके बताया गया कि आपकी पत्नी मेघा राणा की तबीयत खराब है, तथा उन्हें यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी वेंटिलेटर पर थी। उनकी 31 मई  को उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार करने के बाद जब उन्होंने घर का निरीक्षण किया तो उन्हें पता चला कि अमित शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी जनपद बुलंदशहर जो कि उनकी पत्नी का मायके का है, और लोटस बिला सोसाइटी में किराए पर मकान लेकर रहता है, वह घटना वाले दिन उसके घर कई बार  आते जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी मेधा ने अमित से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसकी जानकारी उन्हें बाद में हुई। पुलिस का आरोप है कि अमित उसकी पत्नी को फॉलो भी करता था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अमित के उत्पीड़न के चलते ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।