Greater Noida News : करंट लगने से मामा की मौत और भांजी के घायल होने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sep 9, 2025 - 08:57
Greater Noida News : करंट लगने से मामा की मौत और भांजी के घायल होने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना बादलपुर क्षेत्र में बिजली के करंट लगने से मामा की हुई मौत और भांजी के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में बीती रात को पीड़ित पक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दयाशंकर मिश्र पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम छपरौला में किराए के मकान में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके मकान के पास से 11 हजार वोल्ट की तार की लाइन गुजर रही है। पीड़ित के अनुसार बिजली का खंबा झुकाने की वजह से बिजली की तार उनके मकान के पास पहुंच गई है। उनके अनुसार 11 अगस्त को उनके भाई अभिषेक मिश्रा के पास उनके मुंह बोली भाजी अदिति पांडे उम्र 11 वर्ष राखी बांधने के लिए आई थी। बिजली का खंबा झुका होने की वजह से उनकी मुंह बोली भाजी को करंट लग गया, जिसे बचाने के लिए उनका भाई अभिषेक मिश्रा गया। उसे भी करंट लग गया। इस घटना में अभिषेक मिश्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी मुंह बोली भांजे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। उसका उपचार अभी भी चल रहा है। पीड़ित के अनुसार अपने भाई की मौत के बाद वह उसका अंतिम संस्कार करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी चले गए। पीड़ित के अनुसार वह कल नोएडा आए तथा उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।