Greater Noida News : थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दिया। कार सवार बाइक सवार को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ लेकर गया, तथा उसे मरने के लिए सड़क पर छोड़कर वहां से भाग गया। घायल को उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को रघुवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा देशराज निवासी जनपद बुलंदशहर बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे का रास्ते 6 अक्टूबर को नोएडा जा रहा था, तभी थाना रबूपुरा क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस -वे पर एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक मे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार कार चालक उसके बेटे को करीब 500 मीटर तक यमुना एक्सप्रेसवे पर घसीटते हुए लेकर गया। उसने बाद में पीड़ित के बेटे को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।