Jewar News : थाना जेवर में एक उप निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ लोग आपस में मारपीट कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे नहीं माने।
Jewar News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक प्रशांत तोमर गस्त पर थे। जब वह मोहल्ला टंकी वाला ईदगाह के पास पहुंचे तो उसने देखा कि यामीन ,यासीन, रेहान तथा साजिद, इजराइल, इकलाख, रईस, जुनैद आदि आपस में गाली गलौज कर लाठी डंडे से मारपीट कर रहे हैं, और एक दूसरे पर पथराव कर रहे हैं, तथा एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने तेज आवाज लगाकर झगड़े को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें ललकारा तो दोनों पक्ष वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।