Jewar News : 6 वर्षीय मासूम बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने का आरोप
Jewar News : थाना जेवर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों ने उसकी फेसबुक आईडी से उसकी 6 वर्षीय बेटी की फोटो ले लिया तथा उसे अपनी फेसबुक आईडी पर लगाकर उसके लिए अपशब्द कहा तथा लिखा कि उसका 500 रूपए रेट है। आरोपियों ने उक्त पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Jewar News :
थाना जेवर की प्रभारी दिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि चाचली गांव में रहने वाली एक महिला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पवन कुमार तथा अजय कुमार आदि ने उसकी फेसबुक आईडी से 6 वर्षीय बेटी की फोटो ले लिया तथा उन्होंने उसकी बेटी की फोटो को अपनी फेसबुक आईडी नंबर पर डाल दिया। उसके लिए गलत सब लिखते हुए कहा कि इसका एक रात का रेट 600 रूपए है। पीड़िता के अनुसार घटना के बाद उसकी सामाजिक छवि खराब हुई है। महिला का आरोप है कि यह लोग उसकी बेटी की जानबूझकर लज्जा भंग कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।