Greater Noida News : सोशल मीडिया पर जाति विशेष के लिए की अपमानजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
Greater Noida News : थाना बादलपुर में तैनात एक उपनिरीक्षक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के लिए काफी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस वजह से समाज में वैमनस्यता एवं द्वेष भावना तथा टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोक शांति भंग होने की प्रबल संभावना है।
Police Station Badalpur Greater Noida News : थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी दुजाना ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें ट्विटर के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि एक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जेवर संजीव आजाद के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें एक वीडियो अपलोड है। एक व्यक्ति जिसका नाम सौरभ नागर निवासी ग्राम दुजाना है वह व्यक्ति एक विशेष जाति के लिए जातीय संबंधित शब्दों का उच्चारण करता हुआ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि इस ट्वीट के संबंध में विशेष जाति वर्ग द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया है, तथा विभिन्न वर्गों के बीच में वैमनस्य की भावना एवं टकराव उत्पन्न होने की स्थिति बन गई है। लोक शांति भंग होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि सौरभ नागर द्वारा यह वीडियो बनाई गई जिसकी इंस्टाग्राम आईडी भी वर्णित है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

