Greater Noida News : मूर्ति खंडित होने का मामला: थाना और चौकी प्रभारी समेत चार निलंबित

Oct 17, 2024 - 13:06
Greater Noida News : मूर्ति खंडित होने का मामला: थाना और चौकी प्रभारी समेत चार  निलंबित
Symbolic image

Greater Noida News : थाना जारचा क्षेत्र के छोलस गांव में चार दिन पूर्व मंदिर में स्थापित मूर्ति खंडित होने के मामले में पुलिस आयुक्त ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए देर रात को थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक अमित खारी, सैथली के चौकी प्रभारी अमित यादव ,2 दो बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त के इस कड़े रूख से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कर्मियों के विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इस मामले में मंदिर के पुजारी ने शिकायत की थी। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खंडित मूर्ति को वहां से हटाकर उसकी जगह नई मूर्ति लगवाई, तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त था।