Greater Noida News : तीन लोग हुए ठगी के शिकार मुकदमा दर्ज
May 31, 2024 - 10:38
Google Image
Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी कर बदमाशों ने लाखों रुपए की ठगी कर ली।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वीरेंद्र नामक व्यक्ति ने ग्रेटर नोएडा में स्थित एक 60 वर्ग मीटर के प्लाट को बेचने के नाम पर उससे 10 लाख रुपए की ठगी कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कंस्ट्रक्शन के व्यापार में इन्वेस्ट कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाकर 20 लाख रुपए और ले लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर पीड़ित की रकम हड़प ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- दो में एक रिटायर्ड कर्नल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने फ्लैट बेचने के नाम पर उनसे 18 लाख रुपए की ठगी कर ली है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कर्नल ललित कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रॉपर्टी डीलर पंकज, शंभू तथा फ्लैट मालिक अमित ने धोखाधड़ी करके फ्लैट बेचने के नाम पर उनसे 18 लाख रुपए ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग उसकी रकम को वापस नहीं कर रहे हैं। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी में एक व्यक्ति ने 6 लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवा है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके जमीन बेचने के नाम पर उनसे ठगी की।
थाना दादरी की प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि योगेंद्र सिंह की शिकायत पर हमीदा, इमरान, मेहताब, हुसैन, हरजिंदर अली, वकार अली, तथा कमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने वर्ष 2002 में आरोपियों से एक जमीन खरीदी थी। बाद में उन्हें पता चला कि जो जमीन उनको बैनामा की गई थी वह किसी और की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।