Greater Noida News : शारदा विश्वविद्यालय मे निर्माणाधीन बिल्डिंगे कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या

Jul 23, 2024 - 22:21
Greater Noida News : शारदा विश्वविद्यालय मे निर्माणाधीन बिल्डिंगे  कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या
Google image

Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बन रही एक बिल्डिंग में काम करने वाले श्रमिक ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में एक नई बिल्डिंग बन रही है। इसमें काम करने वाले अखिलेश पुत्र हरी लाल निवासी जनपद पन्ना मध्य प्रदेश उम्र 29 वर्ष पारिवारिक कलह के चलते आज सुबह को बिल्डिंग से कूद गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।