Greater Noida News : विभिन्न जगहों से आठ वाहन चोरी
Greater Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आठ वाहन चोरी कर लिया
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अमित सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गौर सिटी मॉल आए थे। वहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। कुछ देर बाद जब वह काम करके वापस आए तो उन्होंने देखा किया चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को कमलेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मलकपुर गांव के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि धीरज कुमार पुत्र मनोज निवासी सेक्टर 6 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 18 मार्केट से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को संगीता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 44 के पास लगने वाले बाजार में स्कूटी पर सवार होकर 14 अक्टूबर को सब्जी खरीदने गई थी। उन्होंने अपनी स्कूटी बाजार में खड़ी कर दी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि धीरेंद्र पाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 60 से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रवि सिंह रौतेला ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 62 स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़ा किया था। वहां से चोरो ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सत्येंद्र सिंह चंदेल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में डिलीवरी देने आए थे। वहां पर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की। पीड़ित के अनुसार वह डिलीवरी देने चले गए। जब पीड़ित डिलीवरी देकर वापस आया तो उसने देखा कि बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अशोक वाटिका पार्क अल्फा वन के सामने से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है।