Noida News : राष्ट्रीय लोक दल के नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोपी कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
Noida News : राष्ट्रीय लोक दल के नेता के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोपी कांग्रेसी नेता को पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर- 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सोविंदर अवाना जो की निठारी गांव में रहते हैं उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके ऊपर संजय अवाना और उसके साथ आए कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 20 पुलिस ने आरोपी संजय अवाना को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि संजय कांग्रेस का नेता है तथा पीड़ित सोमेंद्र र राष्ट्रीय लोक दल के नेता हैं।
अवैध हथियार सहित एक बदमाश गिरफ्तार
थाना सेक्टर 142 पुलिस ने बीती रात को एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने आकाश कुमार पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी लूटपाट करने की नियत से घूम रहा था।