Noida News : बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए रखे गए अटेंडेंट ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी किया चोरी
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए एक अटेंडेंट रखा था। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसकी मां की आलमारी से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर लिया।
Noida News:
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनिरुद्ध गुप्ता पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 39 में वह रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए अरुण कुमार नामक युवक को रखा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसकी मां की आलमारी से 70 हजार रुपए नगद,4 सोने की चेन, दो पेंडेंट, दो चूड़ी, कान के टॉप्स, एक कान के ऊपर पहनने वाली सोने की चेन आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।