Noida News : गृहमंत्री के जनसभा के दौरान 800 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती

Noida News : गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। जनसभा के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Noida News :
शुक्रवार को अधिकारियों ने जनसभा वाली जगह का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र 800 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 15 राजपत्रित अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। ड्रोन कैमरे समेत अन्य माध्यमों से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम में अमित शाह नोएडा से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आएंगे।
कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को अन्य अधिकारियों से ब्रीफिंग ली और सुरक्षा व्यवस्था को कैसे मजबूत बनाया जाएगा इस बात को लेकर दिशा-निर्देश दिए। जनसभा स्थल पर सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 80 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात रहेंगी। कई अन्य एजेंसी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगी। जनमानस को दिक्कत न हो इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एक घंटे का रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है।