Noida News : विशेष अभियान के तहत 23 बाल श्रमिक कराए गए मुक्त

May 18, 2024 - 09:42
Noida News : विशेष अभियान के तहत 23 बाल श्रमिक कराए गए मुक्त

Noida News : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बाल श्रम रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 23 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त किया गया है।

Noida News : 

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी/एडीसीपी महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण व एसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में थाना एएचटीयू टीम द्वारा डीपीओ कार्यालय व चाईल्ड लाईन नोएडा टीम के सहयोग से बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसके के अंतर्गत थाना फेस-2 व फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भंगेल व ममूरा सेक्टर-66 स्थित होटल/ढ़ाबों/फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे 23 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कराया गया। सभी बच्चों व उनके परिजनों को समझाया गया कि वह अपना जीवन ऐसे कार्य करके खराब न करे एवं शिक्षित बनकर अपना जीवन प्रकाशमय करे। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलानें हेतु प्रयत्न किया जायेगा जिससे वे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देशहित में कार्य करे।