Noida News : गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख

Apr 13, 2024 - 08:48
Apr 13, 2024 - 08:49
Noida News : गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख
Symbolic image

Noida News : थाना फेस वन क्षेत्र के हरौला गांव मे स्थित दोने और पत्तल के गोदाम में शुक्रवार शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धुंआ और लपटें उठने के कारण आसपास अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस स्टेशन पर दी। सूचना पर पहुंची आठ गाड़ियों की मदद से आज पर काबू पाया गया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। रात दस बजे आग बुझी। अग्निशमन विभाग के साथ ही स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। फेज वन थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Noida News : 

 सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग गोदाम में प्रथम तल पर लगी थी। गोदाम के अंदर भारी मात्रा में पत्तल, दोना,घी और तेल रखा हुआ था। जिसके कारण आग कुछ ही देर में तीन मंजिले की पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आग की घटना से गोदाम में रखा किराने का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर आ गए। गोदाम में तेल और घी होने के कारण लगातार आग के गोले उठ रहे थे। जिसकी वजह से अग्निशमन कर्मियों को आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। 

जिस समय आग लगी गोदाम के अंदर करीब बीस लोग मौजूद थे। तेज लपटें उठते देख ही सभी ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि आग का दायरा बढ़ने से पहले ही सभी लोग सकुशल बाहर निकल आए। गोदाम के अंदर कई ग्राहक भी घटना के समय मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अग्निकांड का कई वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें तेज लपटें उठती हुई दिख रही हैं। आग से हुए नुकसान का आकलन आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद किया जाएगा। गोदाम में पत्तल और दोने होने के कारण आग महज पांच मिनट में पूरी बिल्डिंग में फैल गई। एहतियात के तौर पर आसपास की दुकानों और घरों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया गया।

सीएफओ ने बताया कि हरौला में बिरयानी बनाते समय सिलेंडर फटा और आग बगल के दुकान जैन स्टोर और गोदाम पर पहुँच गई। आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रात दस बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया। एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहीं ताकि अगर फिर से आग धधके तो उसपर समय रहते काबू पा लिया जाए। जनहानि से बचाने के लिए पुलिस ने कुछ समय के लिए बाजार को बंद करा दिया था।