Greater Noida News : जाटों की बात मत करो, एक जाति से नहीं होती राजनीति : जयंत चौधरी

Apr 12, 2024 - 13:37
Greater Noida News : जाटों की बात मत करो, एक जाति से नहीं होती राजनीति : जयंत चौधरी
जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी

Greater Noida News : जनपद बुलन्दशहर में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सिकंदराबाद तहसील के गांव भटौना स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जयंत चौधरी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि आज मलूक नागर बसपा के वरिष्ठ नेता सांसद बिजनौर से परिवार के साथ राष्ट्रीय लोक दल में आये हैं. हमारा कुनबा बढ़ रहा है। तेज गति के साथ हमें एनडीए को मजबूत करना है। गौतमबुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष में 26 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान करें।

Greater Noida News :


आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वह किसानों के लिए काम करते हैं, जाटों की बात मत करो राजनीति एक जाति से नहीं होती। राष्ट्रीय लोक दल एक जाति को लेकर नहीं चलती हैं। सरकार कोई भी आ जाए संविधान के मूल ढांचे को कोई सरकार नहीं बदल सकती। नागरिक के अधिकारों के लिए सरकार बहुत सजग और सचेत है। पिछले 10 वर्षो के रिकॉर्ड को आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कितना अद्भुत कार्य हुआ है और अगले 5 साल बहुत कुछ अच्छा होने वाले हैं।
भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गांव व किसानों के लिए जो देश एवं प्रदेश की सरकार ने कार्य किया है।  उससे किसानों के स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई है। पिछले 10 वर्षों में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि की गई। करोड़ों की संख्या में गरीब किसानों और मजदूरों के लिए घर और शौचालय बनाए गए, किसान के सम्मान में प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की शुरुआत की और फसल बीमा के तहत करोड़ों किसान उससे लाभान्वित हुए है।

Lok sabha election 2024 :

इस दौरान सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह, त्रिवेश गुप्ता, शैलेष तेवतिया, पवन तेवतिया, विकास चौहान, पीयूष, गगन शर्मा, बब्बू प्रधान, प्रवीन जौली, जिलाध्यक्ष आरएलडी पंकज प्रधान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आरएलडी कुंवर पीके सिंह, चौ. वीरपाल सिंह तेवतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष आरएलडी, हरीओम डागर, पंकज प्रधान, नरेन्द्र तेवतिया, नवीन तेवतिया, जितेन्द्र तेवतिया, डा. अंतुल तेवतिया, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चन्द शर्मा, चौ. घनश्याम यादव, सुनील यादव, जितेन्द्र चौधरी, हरेन्द्र सिंह, दलवीर सिंह, पुष्पेन्द्र भाटी प्रमुख, अरविन्द दीक्षित, अजीत दौला, सुरेन्द्र धनकड, जगदीश रावल, ब्रजवीर सिंह, अनुज पवार, धर्मेन्द्र तेवतिया, राजकुमार कौशिक सहित अन्य लोग मौजूद रहें।