Greater Noida News : थाना ईकोटेक -3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसकी भांजी को कार में बैठाकर जबरन अगवा कर लिया है। थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि अजीत कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हल्द्वानी गांव में रहते हैं।
Greater Noida News :
पीड़ित के अनुसार उनकी भांजी उनके साथ रहती है। पहले वह कुलेसरा गांव में रहते थे। वहां उनके पास रहने वाले सुमन नाम के एक लड़का से उनकी भांजी की जान पहचान हो गई थी। इस वजह से वह वहां से मकान छोड़कर हल्द्वानी में आ गए थे। पीड़ित का आरोप है कि जब उनकी भांजी जिसकी उम्र 18 वर्ष 2 माह है 19 अगस्त को अपनी कंपनी से काम करके कमरे पर वापस लौट रही थी तभी सुमन कार लेकर आया तथा उसकी भांजी को जबरन कार में बैठाकर ले गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।